उनसे हमारे रिश्ते कई बार टूटे और जुड़े थे आखिरी बार दिल कुछ ऐसे टूटा फिर जुड़ ना सका प्यार इधर भी है और उधर भी है ना हम सताने जाते हैं और ना वह मनाने आते हैं हम अब दिल ही दिल में पछताते हैं बस यही हाल अब उनका है
हम अपना सब कुछ लुटा चुके हैं उनकी मोहब्बत में मेरे पास जो भी था सब कुछ दे चुका हूं अगर उन्होंने मुझे धोखा दिया तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा बस दुआ करो कि उनकी मोहब्बत मुझे मिल जाए